News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: शिक्षा की राजनीति BJP की जेल पॉलिटिक्स को हराएगी, ED की गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र


नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के चलते सीबीआई के बाद ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने जेल से पत्र लिखा है। सिसोदिया ने लिखा, ”बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, लेकिन बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल है। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की तुलना में राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालना बहुत आसान है।”

मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा-

बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।

मनीष सिसोदिया की इस चिट्ठी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शेयर किया है। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि शिक्षा की राजनीति कोई आसान काम नहीं है और निश्चित रूप से राजनीतिक सफलता का नुस्खा नहीं है। आज जेल की राजनीति भाजपा के शासन में जीती जा सकती है, लेकिन भविष्य शिक्षा की राजनीति का ही है।

सिसोदिया को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें सीबीआई कस्टडी में भेजा गया था। सीबीआई कस्टडी खत्म होने के बाद सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जिसके चलते वह तिहाड़ जेल में बंद है। इसी बीच, ईडी ने भी सिसोदिया से पूछताछ करके उन्हें गिरफ्तार किया है। सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। बता दें कि सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के चलते उनकी बेल पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता में रोष है।