Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Delhi: सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ी, जय अनंत ने लगाया आरोप कहा


नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान महुआ के करीबी रहे वकील जय अनंत देहाद्रई आरोप लगाया कि महुआ के अधिवक्ता गोपाल शंकर नारायणन ने गुरुवार रात उनसे फोन पर 30 मिनट तक बातचीत की। नारायणन ने मुझसे राटविलर ब्रीड के कुत्ते हेनरी के बदले सीबीआइ में की गई शिकायत वापस लेने को कहा। यह आरोप सामने आने के बाद शंकर नारायणन ने मोइत्रा के मुकदमे से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई 31 अक्टूबर के लिए तय कर दी। 

देहाद्रई ने बाद में इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आरोप लगाया, महुआ ने कहा है वह हेनरी को उन्हें लौटा देंगी, अगर वह सीबीआइ को की गई शिकायत वापस ले लेते हैं। टीएमसी सांसद महुआ ने धन लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाने पर भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे, वकील जय अनंत देहाद्रई और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश हुए अधिवक्ता जय अनंत देहाद्रई ने महुआ के अधिवक्ता पर आरोप लगाकर हैरत में डाल दिया। पीठ ने कहा कि यह जानकर आश्चर्य हुआ कि मोइत्रा के वकील ने उस वकील से संपर्क किया और मध्यस्थता करने की कोशिश की, जिसके विरुद्ध मोइत्रा ने उनसे जुड़ी कोई भी अपमानजनक सामग्री प्रसारित करने से रोक लगाने की मांग की है। आपसे (शंकर नारायणन) सर्वोच्च पेशेवर मानक बनाए रखने की उम्मीद की जाती है।

इस पर शंकर नारायणन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने मोइत्रा को बताया था कि देहाद्रई ने पहले एक मामले में उनकी सहायता की है। अगर सहमति दें तो उनसे बात करूं। इस पर मोइत्रा सहमत हो गईं। इस पर पीठ ने कहा कि आपने मध्यस्थ की भूमिका निभाने की कोशिश की, तो क्या आप अब भी इस मामले में पेश होने के पात्र हैं? इसका उत्तर आपको स्वयं देना होगा और निर्णय भी आपका होगा।

इस पर शंकर नारायणन ने कहा कि वह मामले में पेश होने से अपना नाम वापस ले रहे हैं। कुत्ते के कारण महुआ और देहाद्रई में आया मनमुटावकभी एक-दूसरे के बेहद करीबी रहे देहाद्रई और महुआ ने तीन साल के कुत्ते हेनरी को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में पहुंच गए। महुआ का आरोप है कि दोस्ती टूटने के बाद देहाद्रई ने उनके घर में घुसकर कुछ निजी संपत्ति चुरा ली, जिसमें उनका पालतू कुत्ता हेनरी भी था। बाद में समझौता होने पर देहाद्रई ने कुत्ता वापस कर दिया। वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में देहाद्रई ने कहा था कि उन्होंने कुत्ते को 75 हजार में खरीदा था। हेनरी 40 दिन का था, तब से उसकी देखभाल कर रहा हूं, लेकिन 10 अक्टूबर को महुआ ने उसका अपहरण कर लिया।