News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: 24 जनवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, LG ने दी मंजूरी; फिर टकराव होने की उम्मीद


नई दिल्ली, । दिल्ली में मेयर का चुनाव 24 जनवरी होगी। इसके लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजरी दे दी है। इससे पहले 6 जनवरी को हुई नगर निगम की बैठक में हंगामे के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो सका।

24 जनवरी को होगी नगर निगम की बैठक

इसके बाद निगम ने 30 जनवरी को प्रस्ताव दिया था, हालांकि डिप्टी सीएम ने 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।

दिल्ली LG और CM के बीच खींचतान

उपराज्यपाल और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। खींचतान के बीच सोमवार को उपराज्य दिल्ली में नगर निगम (MCD) की बैठक को बुलाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने 24 जनवरी को मंजरी दे दी है।

24 जनवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव

बता दें कि अब दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव 24 जनवरी को होगा।  इससे पहले दिल्ली नगर निगम की बैठक 6 जनवरी को हुई दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामे भरी रही है। इसी वजह से 6 जनवरी को मेयर, डिप्टी मेयर के सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया।