नई दिल्ली, । डाक्टर रणदीप गुलेरिया अगले तीन महीने तक दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक पद पर बने रहेंगे। केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने एम्स निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है। बता दें कि डाक्टर रणदीप गुलेरिया का एम्स के डायरेक्टर पद पर बुधवार को आखिरी दिन था, लेकिन इससे पहले सेवा विस्तार का फरमान आ गया। रेसपिरेट्री विभाग के एक्सपर्ट डा. गुलेरिया कोरोना काल में सरकार के रणनीतिकार में रूप में अहम भूमिका निभाई और इसके साथ ही वह आम जनता को बीमारी के प्रति बचाव को लेकर भी सक्रिय रहे।
यहां पर बता दें कि एम्स के नियम के अनुसार यहां पर डायरेक्टर के पद पर को भी डाक्टर सिर्फ 5 साल तक ही कोई रह सकता है अथवा रिटायरमेंट की उम्र 65 साल तक अपनी सेवाएं दे सकता है। इस लिहाज से डा. रणदीप गुलेरिया का पांच साल का टर्म 23 मार्च को पूरा हो गया। इस बीच बुधवार को उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार देने की जानकारी सामने आई। बता दें कि रणदीप गुलेरिया की उम्र अभी 65 साल नहीं हुई है, ऐसे में इसी नियम के तहत उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है।