नई दिल्ली, । दिल्ली के बिंदापुर थाना क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मटियाला की बदमाशों ने बीते दिनों गोलीमार कर हत्या कर दी थी। अब जानकारी आ रही है कि पुलिस ने इस मामले में 2 किशोर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को कहा कि द्वारका के बिंदापुर इलाके में भाजपा नेता की हत्या करने के मामले में दो किशोर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। द्वारका के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार हुए व्यक्ति की पहचान हरियाणा के झज्जर में रहने वाले योगेश के रूप में हुई है, जिसका भगोड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान से संबंध का शक लगाया जा रहा है।
आरोपित से हथियार हुआ बरामद
पुलिस ने मुख्य आरोपी योगेश के पास से एक हथियार बरामद किया है, जबकि अन्य पांच के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया है।
कार्यालय में घुसकर मारी गोली
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र मेन मटियाला रोड स्थित अपने कार्यालय में अपने एक स्वजन व कार्यालय सहायक के साथ बैठकर टीवी देख रहे थे। वे कार्यालय में रखी अपनी कुर्सी पर बैठे थे। दोनों अन्य व्यक्ति में एक उनके बाएं तथा दूसरा उनके दाएं बैठा था। इसी दौरान कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगे शीशे के गेट को दो लोगों ने खोला। दरवाजा पूरी तरह न खोलकर इतना ही खोला गया कि बदमाशों के दोनों हाथ व पिस्टल अंदर दाखिल हुए। इसके बाद दोनों बदमाशों ने सुरेंद्र को निशाना बनाते हुए गोलियों की बौछार कर दी