News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi MCD : CM केजरीवाल के 10 घोषणाओं पर BJP का तंज, संबित पात्रा ने कहा- वारंट वाले न दें गारंटी


नई दिल्ली, दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Polls) से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी की जनता को 10 गारंटियां दी हैं। इन गारंटियों के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने, पार्क बनाने, निगम के स्कूलों और अस्पतालों को दुरूस्त करना समेत कई वादें किए हैं। अब भाजपा ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) के इन वादों पर पलटवार किया है।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patrna) ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके नाम वारंट जारी हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में एक ईमानदार सरकार की गारंटी देने वालों ने आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy) से संबंधित सबूतों को नष्ट करने के लिए 1.2 करोड़ रुपये की लागत वाले 140 मोबाइल फोन बदले।

AAP पर सबूत मिटाने का आरोप

संबित पात्रा ने आप की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आबकारी नीति घोटाले में आरोपित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित चौंतीस लोगों ने सबूतों को नष्ट करने के लिए 140 मोबाइल फोन बदले। भाजपा ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने यह सबकुछ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर किया।

निगम चुनाव में कूड़ा सबसे बड़ा मुद्दा

बता दें कि चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों ही दिल्ली की जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव में दिल्ली में कूड़े की समस्या को सबसे बड़ी चुनौती बताया है। इसके लिए AAP ने भाजपा और एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया है।

केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

निगम चुनाव को लेकर 10 गारंटी का ऐलान करने के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में विकास के लिए हमने नगर निगम (एमसीडी) को बहुत पैसा दिया, लेकिन केंद्र सरकार ने हमें एक पैसा नहीं दिया। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया इस बार निगम चुनाव में भाजपा 20 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी।