नई दिल्ली, प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा में मंथन जारी है। पार्टी ने बुधवार को चुनाव समिति की घोषणा की थी। बृहस्पतिवार को शाम से देर रात तक चली समिति की बैठक में अधिकांश वार्डों के प्रत्याशियों पर चर्चा हुई।
पार्टी ने प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशी तय करने के लिए स्थानीय नेताओं से सुझाव लिए थे। उसके बाद उसमें से तीन-तीन नामों की सूची तैयार की गई। उसमें से एक-एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश चल रही है। बुधवार रात प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा की उपस्थिति में अलग-अलग जिलों की बैठक हुई। उसमें भी दावेदारों के नाम पर चर्चा हुई।
सांसदों ने दावेदारों की रखी सूची
उसके बाद बृहस्पतिवार शाम को जनपथ स्थित वेस्टर्न कोर्ट में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई। सभी सांसदों ने भी अपने क्षेत्र में आने वाले वार्डों के लिए दावेदारों की सूची तैयार कर बैठक में रखी।
अधिकांश प्रत्याशियों के बदलने की उम्मीद
जानकारी के अनुसार, वार्डों की संख्या कम होने और परिसीमन के कारण अधिकांश वार्डों में प्रत्याशी बदलने की उम्मीद है। वर्ष 2012 में पार्षद चुने गए कई नेताओं को टिकट मिल सकता है। साथ ही संगठन का काम देख रहे नेताओं के नाम पर भी चर्चा की जा रही है।
रविवार को उम्मीदवार घोषित होने की उम्मीद
भाजपा नेताओं का कहना है कि शनिवार व रविवार को नामांकन नहीं भरा जाएगा। इस स्थिति में सोमवार को ही नामांकन भरने का समय मिलेगा। इसे ध्यान में रखकर अब रविवार को उम्मीदवारों के नाम घोषित होने की उम्मीद है। शुक्रवार व शनिवार को भी प्रत्याशियों के चयन के लिए नेता मंथन करेंगे।