Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi Metro: 15 अगस्त को लेकर CISF अलर्ट पर,


  • 15 अगस्त को लेकर देश की राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है. वहीं सोमवार को सीआईएसएफ (CISF) के डीआईजी (दिल्ली मेट्रो) जितेंद्र राणा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बढ़ी हुई चौकसी को देखते हुए चुनिंदा मेट्रो रेल स्टेशनों के एंट्री प्वाइंट्स पर डबल लेयर तलाशी सिस्टम शुरू किया गया है.

वहीं दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार कर बनाए गए नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड और त्रिलोकपुरी में पिंक लाइन गलियारे के एक छोटे से सेक्शन का छह अगस्त को उद्घाटन किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि केंद्रीय आवासीय और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन दो सेक्शन का शुभारंभ करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन समारोह छह अगस्त को सुबह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, जबकि यात्री सेवा दोनों सेक्शन पर उसी दिन दोपहर तीन बजे से शुरू होगी. करीब एक किलोमीटर लंबे नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड सेक्शन के जरिए मेट्रो को नजफगढ़ के अंदरुनी क्षेत्रों तक ले जाएगा.

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 390 किलोमीटर होगा

वहीं मयूर विहार पॉकेट 1 और त्रिलोकपुरी संजय लेक स्टेशनों के बीच करीब 289 मीटर लंबा त्रिलोकपुरी सेक्शन 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन से पूरी तरह जुड़ जाएगा और शहर के अहम स्थानों जैसे कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार आईएसबीटी, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन में बाजारों, आईएनए और लाजपत नगर से जुड़ जाएगा. पिंक लाइन पर 38 मेट्रो स्टेशन हैं. इन सेक्शन के खुलने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 390 किलोमीटर लंबा हो जाएगा, जिसमें 286 स्टेशन होंगे.