नई दिल्ली, । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चांदनी चौक में स्वच्छता अभियान (Swachh Bharat 2022) का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को दीपावली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि दीपावली से पहले ऐसे भी हम बहुत सारी सफाई अपने अपने इलाकों में करते हैं। तो इस बार अपने क्षेत्रों में भी करें और दो दिन दीपावली के बाद ऐसी जगह चुने जहां हमेशा कूड़ा पड़ता है। वहां पर वयवस्थाएं भी खड़ी करनी है कि वहां पर कूड़ादान लगे और लोग भविष्य में सड़क पर कूड़ा ना फेकें।
युवाओं से रन फॉर यूनिटी से जुड़ने का किया आह्वान
इसके साथ ही उन्होंने 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी से युवाओं को भी जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि, भागे भी और स्वच्छता अभियान भी करें। इससे दोनों ही काम होंगे, फिट इंडिया को भी बल मिलेगा और एकता, एकजुटता को भी आगे बढ़ाने का बल मिलेगा और स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की कल्पना प्रधानमंत्री ने देश के सामने रखी और देश उससे जुड़ा है और हमने इससे बहुत बड़ा बदलाव भी देश में देखा है। हमने भी युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए पिछले वर्ष 75 लाख किलो प्लास्टिक वेस्ट जमा करने का लक्ष्य रखा था और उससे कहीं ज्यादा इकट्ठा किया।
100 लाख किलो प्लास्टिक वेस्ट जमा करने का लक्ष्य
इस साल भी हमने 100 लाख किलो प्लास्टिक वेस्ट जमा करने का लक्ष्य रखा है। इसकी शुरुआत गांधी जयंती से लेकर सरदार पटेल के एकता दिवस तक रखा है। पहले 18 दिनों में 96,396 कार्यक्रम पूरे देश मे हुए। मात्र 18 दिनों में 84 लाख किलो से अधिक प्लास्टिक वेस्ट अभी तक हमने इकट्ठा किया है। ऐतिहासिक स्थानों, सामुदायिक केंद्रों, स्कूलों व अन्य जगहों पर यह काम किया गया।
इतने सारे लोगों का स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ना यह दिखाता है कि लोग दिल से जुड़े हैं। विशेष तौर से युवा पीढ़ी का जुड़ना। युवाओं ने कोरोना महामारी के दौरान प्रबंधन में भी शानदार सहयोग किया। मुझे खुशी है कि हमारे NSS, NCC और NYKS के वालंटियर्स ने इसमे बहोत बड़ी भागीदारी दी है।
हमारे पास ऐसे 84 लाख वालंटियर्स पूरे देश मे हैं। देश के हर गांव हर जिले में हमें अभियान चलाने वाले। जब जन जन की भागीदारी होगी तब हर क्षेत्र से गंदगी मिटाने का प्रयास करेंगे। इसका लाभ भारत को आने वाले वर्षों में भी और इस वर्ष भी होगा। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी कराया।