Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय

UPPSC : पीसीएस का अंतिम परिणाम जारी करने की तैयारी, वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकेंगे


प्रयागराज, । वर्ष 2021 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण न देने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब अंतिम चयन परिणाम जारी करने की तैयारी में है।

अभ्‍यर्थी कहां देख सकेंगे रिजल्‍ट : आयोग अब किसी भी दिन वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अंतिम चयन परिणाम जारी कर सकता है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे। हाई कोर्ट की एकल पीठ के फैसले से उन अभ्यर्थियों में ज्यादा निराशा थी, जो मुख्य परीक्षा में सफल होकर साक्षात्कार दे चुके थे। अब राहत मिलने से उनमें खुशी है।

हाई कोर्ट की एकल पीठ के आदेश के विरूद्ध विशेष अपील दाखिल की गई थी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद कर पांच प्रतिशत आरक्षण देने के हाई कोर्ट की एकल पीठ के आदेश के विरुद्ध विशेष अपील दाखिल की थी। मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश को मंगलवार को रद कर दिया। मामले में हाई कोर्ट में विशेष अपील दाखिल करने के बीच लोक सेवा आयोग भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में लगा रहा।

अभ्‍यर्थियाें को दीपावली का उपहार : इस कड़ी में साक्षात्कार कराकर परिणाम भी तैयार कर लिया था। अब परिणाम घोषित कर आयोग अभ्यर्थियों की दीपावली का उपहार देने की तैयारी में है।

1260 अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित हुए : लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के 623 पदों के लिए कराई गई मुख्य परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई को घोषित किया था। साक्षात्कार के लिए 1285 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे, जिसमें से 1260 अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित हुए। आयोग ने साक्षात्कार की प्रक्रिया पांच अगस्त को संपन्न करा ली थी। इस भर्ती को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई के कारण आयोग ने परिणाम घोषित नहीं किया था। हाई कोर्ट की खंडपीठ के इस निर्णय से आयोग और साक्षात्कार दे चुके अभ्यर्थियों को भी राहत मिली है।