Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : जेल में बंद भाई के कहने पर साजिद ने करवाई थी मनीष की हत्या, वारदात के बाद से चल रहा था फरार


नई दिल्ली, । नंद नगरी इलाके के सुंदर नगरी क्षेत्र में केस वापस न लेने पर शनिवार रात चाकुओं से गोदकर की गई मनीष नाम के युवक की हत्या के मुख्य आरोपित साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

इस मामले में पुलिस ने वारदात वाले दिन ही युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपित आलम, बिलाल व फैजान को गिरफ्तार कर लिया था।

पिछले वर्ष भी मनीष पर हुआ था जानलेवा हमला

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जून 2021 में मनीष पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ था, हमला करने वाले मोहसिन और शाकिर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

मोहसिन और उसका परिवार मनीष पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। कई बार कहने के बाद भी जब मनीष ने केस वापस नहीं लिया तो मोहसिन ने अपने भाई साजिद के जरिये मनीष की हत्या करवाई।

हत्या की साजिश मोहसिन ने रची थी। मनीष की हत्या के लिए साजिद ने बिलाल, आलम व फैजान को चुना, पहले इन्हें नशा करवाया और उसके बाद उन्हें चाकू देकर मनीष की हत्या करने भेजा। साजिद से पूछताछ होने के बाद पुलिस जेल में बंद उसके भाई मोहसिन से भी पूछताछ कर सकती है।

यह है पूरा मामला

सुंदर नगरी में जिस जगह मनीष का घर है, उसी से कुछ दूरी पर मोहसिन व शाकिर अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों मनीष के दोस्त हैं। 24 जून 2021 की रात को दोनों मनीष को अपने साथ ले गए। मृतक के परिवार का आरोप है कि मोबाइल को लेकर उनका मनीष से झगड़ा हुआ, दोनों ने मनीष की गर्दन पर चाकू से वार कर दिए। बाद में मनीष को लहूलुहान हालत में उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए थे।

परिवार ने जख्मी हालत में मनीष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया था। मनीष की मां की शिकायत पर पुलिस ने 26 जून को मोहसिन व शाकिर के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।