नई दिल्ली, । यूपी पुलिस की मुठभेड़ से बचने के लिए मेरठ के एक बदमाश ने पैंतरा चला। बदमाश ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर पहुंचकर दिन दहाड़े गोली चला दी। कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान अरमान (21) गांव हसनपुर, तहसील किठौर, मेरठ के रूम में हुई है।
कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर दिन दहाड़े चलाई गोली
पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर के अरमानी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे उसने कोर्ट के बाहर गोली चलाई थी, पुलिस ने उसे मौके से ही पकड़ लिया था। दिल्ली पुलिस को बदमाश ने पूछताछ में बताया कि यूपी पुलिस उसे मुठभेड़ के बाद पकड़ना चाहती थी, इसलिए वह यूपी से भागकर दिल्ली आया और यहां की जेल में बंद होने के लिए कोर्ट के बाहर गोली चला दी।