यशस्वी का दोहरा शतक, रहाणे व पृथ्वी शॉ का शतक
इस मैच में नॉर्थ-ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्ट जोन की तरफ से ओपनिंग के लिए पृथ्वी शॉ और यशस्वी जयसवाल मैदान पर उतरे। पृथ्वी शॉ ने 121 गेंदों पर 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से 113 रन की पारी खेली और आउट हो गए। पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और यशस्वी के बीच 206 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी हुई।
वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे आए और उन्होंने भी शतकीय पारी खेली। खबर लिखे जाने तक रहाणे 187 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 138 रन बना चुके हैं और नाबाद हैं। वहीं यशस्वी जयसवाल की पारी की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। यशस्वी ने इस मैच की पहली पारी में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की। रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए यशस्वी अब तक नाबाद 265 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
यशस्वी जयसवाल ने अपनी टीम वेस्ट जोन के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस वक्त वो दोहरा शतक लगाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक यशस्वी जयसवाल ने 302 गेंदों पर 209 रन बना लिए हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 22 चौके लगाए हैं। वहीं इस टीम के टॉप तीन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्ट जोन ने एक विकेट खोकर 471 रन बना लिए हैं।