ओक्लाहोमा सिटी। 2 फरवरी देर रात ओक्लाहोमा सिटी के पास एक क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप रात 11 बजकर 24 मिनट पर आया। इसका केंद्र प्राग, ओक्लाहोमा से 8 किलोमीटर उत्तर पश्चिम पर था। यहां के निवासियों ने जोरदार भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना दी।
वहीं, केएफओआर-टीवी ने बताया कि शॉनी, स्टिलवॉटर और टेकुमसेह निवासियों ने भी भूकंप महसूस किया। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप केवल 3 किलोमीटर (1.8 मील) गहराई पर था।
जनवरी महीने में महसूस हुए 6 भूकंप के झटके
गौरतलब है कि इस साल जनवरी में ओक्लाहोमा सिटी के एक अन्य उपनगर के पास कम से कम छह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 4.0 से अधिक थी। पिछले साल अप्रैल में ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में लगभग 40 मील (64 किलोमीटर) दूर, मध्य ओक्लाहोमा शहर कार्नी में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी।