Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

election: रोड शो और रैलियों पर प्रतिबंध बरकरार लेकिन छोटी जनसभाओं में मिली और ढील


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की स्थिति में तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में छोटी सभाओं व इनडोर बैठकों में और ढील दी है। हालांकि रोड़ शो और रैलियों पर पहले जैसा ही प्रतिबंध बरकरार रखा है। इसके तहत खुले होने वाली छोटी जनसभाओं में अब मैदान की कुल बैठक क्षमता के अधिकतम 30 फीसद लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी, जबकि इनडोर हॉल में होने वाली बैठकों में हॉल की कुल बैठक क्षमता के 50 फीसद लोगों के शामिल हो सकेंगे। बैठक क्षमता का निर्धारण जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे।

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में कुछ और ढील देने का यह फैसला राज्यों के मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद लिया है। जिसमें बताया गया है कि पांचों चुनावी राज्यों में संक्रमण की दर तेजी से घटी है। रिपोर्ट के मुताबिक इन पांच राज्यों में 22 जनवरी 2022 को कोरोना के 32 हजार से ज्यादा मामले थे जो पांच फरवरी तक घटकर सिर्फ सात हजार रह गए है।