Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान से मांगा ब्रिटेन ने जवाब, गायब हुई महिला कार्यकर्ताओं के बारे में दें जानकार


काबुल । ब्रिटेन ने अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार से उन अफगान महिला कार्यकर्ताओं के बाबत जवाब मांगा है जो गायब हैं। ब्रिटेन ने इन कार्यकर्ताओं के गायब होने पर चिंता जाहिर की है। ब्रिटेन ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव के विशेष सचिव डेबोराह लियान्‍स का भी इस बारे में समर्थन किया है। उन्‍होंने भी इन महिला कार्यकर्ताओं के गायब होने पर चिंता जाहिर की थी। अफगानिस्‍तान में स्थित चार्ज डे अफेयर्स हूगो शार्टर का कहना है कि पूरी दुनिया को इसका जवाब चाहिए। बेहतर होगा कि इस बारे में अफगान सरकार कोई जानकारी मुहैया करवाए।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 15 अगस्‍त को तालिबान ने अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा किया था। इसके करीब एक माह के बाद तालिबान ने अपनी सरकार का गठन किया था और विश्‍व बिरादरी से उनका समर्थन करने की मांग दोहराई थी। तालिबान सरकार ने यहां तक कहा था कि वो इस्‍लामिक कानूनों के हिसाब से महिलाओं को भी पूरा हक देगी। इतना ही नहीं तालिबान ने महिलाओं की सरकार में भी भागीदारी की बात कही थी। लेकिन सरकार बनने के बाद से अब तक तालिबान ने अपनी कही कई सारी बातों पर अमल नहीं किया। विश्‍व बिरादरी बार-बार उन्‍हें अपने वादों की याद दिलाती रही है।