Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी लुढ़का


नई दिल्ली, । विदेशी फंड के लगातार आउटफ्लो और एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच एचडीएफसी ट्विन्स, इंफोसिस और मारुति जैसी कंपनियों के शेयर में गिरावट से शुरूआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स 225 अंक लुढ़क गया। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 847.37 अंक 1.44% की गिरावट के साथ 57,797.45 और निफ्टी 241.75 अंक 1.38% की गिरावट के साथ 17,274.55 अन्नक पर कारोबार कर रहे थे।

दिन के डेढ़ बजे के आस-पास सेंसेक्स का हाल

बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, मारुति और एचडीएफसी के शेयर भी शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट में रहे। वही दूसरी तरफ टाटा स्टील, पावरग्रिड, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में वृद्धि देखी गई। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 143.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट लेकर 58,644.82 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 43.90 अंक या 0.25 प्रतिशत कमजोर होकर 17,516.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।