Latest News खेल

कोहली का नया वर्ल्ड रिकार्ड,


नई दिल्ली। भारत के 1000वें वनडे मैच में विराट कोहली ने बेशक बल्ले से निराश करने वाला प्रदर्शन किया और महज 8 रन पर आउट हो गए, लेकिन इस छोटे से स्कोर के दम पर उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाए और अलजारी जोसफ की गेंद पर कैच आउट हो गए। विराट कोहली ने इस आठ रन के दम पर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकार्ड को भी तोड़ दिया।

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड

विराट कोहली अपनी धरती पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ये कमाल 96 वनडे पारियों में किया जबकि सचिन तेंदुलकर ने ये कमाल 120 पारियों में किए थे। कोहली अब सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं।

अपनी धरती पर वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दुनिया के टाप चार बल्लेबाज-

96 पारी- विराट कोहली

121 पारी- सचिन तेंदुलकर

130 पारी- जैक कैलिस

138 पारी- रिकी पोंटिंग