Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

जो बाइडन व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति की पहली मुलाकात,


सियोल, । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष यूं सुक-योल (Yoon Suk-yeol) के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों ने उत्तर कोरिया को रोकने व नए जोखिमों का मिलकर सामना करने का संकल्प लिया।  बाइडन ने दक्षिण कोरिया व जापान के बीच संबंधों पर चर्चा की। बता दें कि परमाणु सहयोग और उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे पर भी चर्चा होनी है।  एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। बाइडन पांच दिनों की दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर हैं।

उत्तर कोरिया ने ठुकराया कोरोना वैक्सीन संबंधित अमेरिकी पेशकश

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि उन्होंने उत्तर कोरिया के समक्ष कोरोना वैक्सीन देने की पेशकश की थी लेकिन उधर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली।  पहले से ही बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बता दिया था कि वाशिंगटन उत्तर कोरिया के साथ कूटनीति के लिए तैयार है और देश के ‘काफी गंभीर’ COVID-19 महामारी सहित मुद्दों पर मदद करने के लिए क्षेत्र के अन्य देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके नए दक्षिण कोरियाई समकक्ष शनिवार को उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक गतिरोध को तोड़ने के तरीकों की तलाश करेंगे। दरअसल बाइडन इस बात को लेकर चिंतित हैं कि किम जोंग-उन नए परमाणु परीक्षण कर सकते हैं।