Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

EPFO: पीएफ खाताधारकों को दिवाली से पहले मिलने जा रही यह बड़ी खुशखबरी


  1. नई दिल्लीः अगर आपका किसी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में काम करते हुए पीएफ कट रहा है तो यह खबर आपके बड़े ही काम आने वाली है। भारत में वैसे भी अब फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा, जिसे लेकर सभी की निगाह टिकी होती हैं। सरकार त्योहारों के समय नौकरी-पेशा वालों के लिए नए-नए ऑफर्स देती हैं। इस बीच जो पीएफ खाताधारकों को ब्याज की रकम दिवाली से पहले मिलने की उम्मीद है।

कर्मचारियों के पीएफ खाते में 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज डाला जा सकता है। एक खबर के मुताबिक नाम ना छापने की शर्त पर दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से जब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खातों में महंगाई भत्ता आएगा, संयोग से उसी वक्त EPFO ब्याज भी खातों में ट्रांसफर करने वाला है।

– अकाउंट में आएगा इतना ब्याज

EPFO के सेंट्रल बोर्ड ने 8.5% ब्याज देने का फैसला किया है। EPFO ने 8.5% ब्याज पर फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी मांगी है। मुमकिन है कि जल्दी ही फाइनेंस मिनिस्ट्री इस पर अपनी मुहर लगा देगा। फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए EPFO को जैसे ही वित्त मंत्रालय से 8.5% ब्याज पर मंजूरी मिलेगी वह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर देगा।