Post Views:
540
नई दिल्ली, । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के बुधवार को जारी किए गए अस्थायी पेरोल डेटा से पता चलता है कि फरवरी 2022 में इससे 14.12 लाख सदस्य जुड़े हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार, महीने-दर-महीने के हिसाब से पेरोल डेटा को देखें तो पिछले महीने (जनवरी) की तुलना में फरवरी में 31,826 सदस्यों की मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, साल-दर-साल की तुलना करें तो फरवरी 2021 के मुकाबले फरवरी 2022 में 1,74,314 सदस्यों की वृद्धि देखी गई है। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अक्टूबर 2021 के बाद से शुद्ध सदस्यों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, जो संगठन द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में विश्वास प्रदर्शित करता है।