Latest News आगरा उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Etah : स्कूल में हादसा, ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने तोड़ी बाउंड्रीवाल, एटा में 12 बच्चे घायल


आगरा, । पढ़ने के लिए बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे बच्चे एक हादसे का शिकार बन गए। क्लास में उमस और गर्मी से परेशान होकर बच्चे परिसर में पेड़ के नीचे छांव में बैठे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूल की दीवार में टक्कर मार दी। दीवार के मलबे की चपेट में आकर एटा में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

एटा में शीतलपुर विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिरसमी की बाउंड्री वॉल मैं ईटों से भरे ट्रैक्टर ने सुबह 8:15 बजे टक्कर मार दी। घटना में दर्जनभर बच्चे मलबे में दबकर घायल हो गए। घायल हुए बच्चों में चार की हालत गंभीर है। गंभीर हालत में कक्षा आठ के छात्र सौरव (14) पुत्र साहब सिंह, दीपक (14) पुत्र राजकुमार हरसलाम (13) पुत्र अमीरुद्दीन, कक्षा 7 के छात्र अमित (13) पुत्र अजय पाल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि स्कूल में प्रार्थना के बाद कमरों में अधिक गर्मी होने के कारण बच्चे बाउंड्री वाल के सहारे पेड़ के नीचे आकर बैठ कर पढ़ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पर जमा हो गए तथा ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। मेडिकल कॉलेज में भी बेसिक शिक्षा के अधिकारी तथा अभिभावक पहुंच गए हैं।

किशाेर चला रहा था ट्रैक्टर

ट्रैक्टर 15 साल का किशोर चला रहा था और उसमें 5000 से ज्यादा ईंट होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार में जा घुसा। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक किशोर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर मालिक की तलाश कर रही है।