- खेल। स्विटरजलैंड (Switzerland) के यान समर ने फ्रांस (france) के स्ट्राइकर किलियान एमबापे के स्पॉट किक को रोककर अपनी टीम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 की जीत दिलवाई। वर्ल्ड चैंपियन पर इस जीत ने स्विस टीम को जोश से भर दिया। यूरो कप 2020 के इस मैच में एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी स्कोर 3-3 से बराबर था। इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला स्पेन से होगा।
वहीं इससे स्विट्जरलैंड 67 साल में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। मैच निर्धारित समय में 3-3 से बराबर रहा था जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया। स्विट्जरलैंड ने अपनी पांचों पेनल्टी पर गोल किये। फ्रांस की तरफ से एमबापे आखिरी पेनल्टी लेने के लिये आये लेकिन सोमेर ने अपने दायीं तरफ डाइव लगाकर उसे बचा दिया। पिछले विश्व कप फाइनल में गोल करके सुपरस्टार बने एमबापे ही नहीं पूरा फ्रांस गमगीन हो गया।
सोमेर ने बाद में कहा, ”फुटबॉल के लिये क्या शानदार शाम थी। हमारे पास अंतिम 16 से आगे बढ़ने का मौका था क्योंकि हम पहले कभी इससे आगे नहीं पहुंच पाये थे। हमने अपनी जीजान लगा दी थी। यह शानदार है। ” हालांकि, स्विस टीम 1954 में विश्व कप की मेजबानी के बाद कभी किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंची थी। यूरो कप में वह कभी अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ पायी थी। क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला स्पेन से होगा।