Latest News खेल

IPL Auction: अगले साल होगा मेगा ऑक्शन, धोनी, कोहली और रोहित सभी पर लगेगी बोली!


  • नई दिल्ली. आईपीएल ने बीसीसीआई (BCCI) को बड़ा रेवेन्यू दिया है. इसी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले साल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) करने जा रहा है. ऑक्शन में (IPL Auction) में सभी फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. बाकी सभी की नीलामी होगी. अगले साल से दो नई टीमें बढ़ जाएंगी. नई टीमों के लिए बोर्ड जल्द टेंडर निकालने वाला है.

नियम के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों काे रिटेन कर करेंगी. इसके अलावा दो खिलाड़ियाें को आरटीएम के द्वारा शामिल कर सकेंगी. बाकी सभी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. ऐसे में सबसे ज्यादा नजर उसी पर होगी. आखिरी फ्रेंचाइजी किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है. महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर भी आशंकाएं हैं. क्या वे टीम के कप्तान बने रहेंगे. आरसीबी की टीम बतौर कप्तान विराट कोहली को बरकरार रख सकती है.

मैच की संख्या में होगी बढ़ोतरी

अगले सीजन से टीम की संख्या 8 की जगह 10 हो जाएगी. ऐसे में मैच की संख्या भी बढ़ जाएगी. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक यह घाेषित नहीं किया है कि टीमों की संख्या बढ़ने के बाद टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या होगा. इसे मौजूदा राउंड राॅबिन के अलावा टीमों को दाे ग्रुप में बांटकर आयोजित किया जा सकता है. 76 से 94 मुकाबले खेले जा सकते हैं. इसके लिए बीसीसीआई को बड़ी विंडो की जरूरत होगी. खिलाड़ियों का भी वर्कलोड बढ़ जाएगा. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी ऑस्ट्रेलिया में होने हैं.