Latest News मनोरंजन

EveryLifeMatters: Sonu Sood के समर्थन में उतरीं Priyanka Chopra, इन बच्चों के लिए मांगी मुफ्त शिक्षा


  • मुंबई। कोविड-19 महामारी ने कई बच्चों को अनाथ बना दिया है। कई छोटे बच्चे इस वायरस की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके हैं। वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने इन बच्चों को लेकर भी अपनी राय पेश की है। साथ ही सरकार से इन्हें मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। सोनू के इस मुहिम से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काफी ज्यादा खुश हैं और उनको कुछ इस तरह अपना समर्थन देती देखी गई हैं।

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो सोनू सूद के विजन को सपोर्ट करती देखी गई हैं। वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही एक्ट्रेस ने सोनू को ‘दूरदर्शी परोपकारी’ (visionary philanthropist) बताया है। साथ ही लिखा है,’#EveryLifeMatters क्या आपने दूरदर्शी परोपकारी लोगों के बारे में सुना है? मेरे साथी @sonu_sood ऐसे ही एक शख्सियत हैं। वे सोचते हैं और योजना बनाते हैं।’

प्रियंका चोपड़ा आगे लिखती हैं,’सबसे पहले, मैं इस बात से प्रेरित महसूस कर रही हूं कि सोनू ने बहुत जरूरी बात पर ध्यान दिया। दूसरा, सोनू ने इसके समाधान के बारे में सोचा है और एक्शन के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं। सोनू के सुझाव राज्य और केंद्र दोनों के लिए है, ताकि कोरोना से प्रभावित सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा सके। वे पढ़ाई, स्कूल, कॉलेज या हायर एजुकेशन के किसी भी पड़ाव में हों, उनकी शिक्षा में रुकावट नहीं आनी चाहिए। फाइनेंस की कमी से ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बहुत से बच्चे अवसर से चूक जाएंगे।’

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी प्रियंका चोपड़ा के पोस्ट का जवाब दिया और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर साझा किया। साथ ही लिखा, ‘कृपया 1098 पर कॉल करें। जरूरत और संकट में बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए हर राज्य सरकार और जिला प्राधिकरण अलर्ट पर है। प्रत्येक जिले को ये सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि जिले में बाल कल्याण समितियां ऐसे बच्चों को प्राथमिकता दें। इस तरह की जानकारी को रोकना बच्चे की जरूरतों के लिए हानिकारक होगा।’