Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Flight Cancel: 2 से 8 अक्टूबर तक ये उड़ानें की गईं रद्द, 10 हजार यात्रियों पर पड़ेगा असर


प्रयागराज : वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस (Indian Air Force Day 2023) पर संगम तट पर आयोजित होने वाले एयर शो के चलते सुरक्षा व स्लाट की अनुपलब्धता के कारण सिविल उड़ानों (Domestic Flight Cancel) पर प्रतिबंध लग गया है। दो से आठ अक्टूबर तक इंदौर, देहरादून, लखनऊ, रायपुर की उड़ानें पूर्णत: रद्द कर दी गई हैं।

जबकि प्रयागराज से बेंगलुरु और भोपाल की उड़ान को भी सीमित कर दिया गया है। वायुसेना के विमानों की छह अक्टूबर से ही फुल ड्रेस रिहर्सल (Indian Air Force Day Full Dress Rehearsal)  शुरू हो जाएगी। जबकि कई हेलीकाप्टर व युद्धक विमान भी बमरौली हवाई पट्टी से ही उड़ान भरेंगे। लड़ाकू विमान ग्वालियर, बरेली, हिंडन आदि एयर बेस से उड़ान भरेंगे लेकिन उन्हें बमरौली में भी उतारा जा सकता है।

इसके अलावा राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री समेत अन्य वीवीआइपी के विशेष विमान भी बमरौली में ही उतरेंगे। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच एयर शो (Air Show Timing Indian Air Force Day 2023) होगा। ऐसे में प्रयागराज का आकाशीय क्षेत्र व एयरपोर्ट का रनवे व्यस्त रहेगा। इसे देखते हुए इंडिगो ने दो से आठ अक्टूबर के बीच 76 विमान निरस्त किए जाने की सूची जारी कर दी है।

इस अवधि में प्रयागराज से अधिकांश शहरों फ्लाइट की बुकिंग बंद (Flight booking Shut) कर दी गई है। जबकि एलाइंस एयर के दो विमान अपने निर्धारित समय की बजाय एक घंटे तक विलंब से उड़ान भरेंगे। भोपाल की उड़ान तीन, पांच व सात अक्टूबर को, जबकि बेंगलुरु की उड़ान तीन, पांच व आठ अक्टूबर को रद रहेगी।

यह सभी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस की हैं। इंडिगो के स्टेशन मैनेजर चंद्रकांत ने विमानों के रद होने की पुष्टि की है। एलाइंस एयर की किसी भी फ्लाइट को एयर शो के कारण रद नहीं किया गया है।

दो से आठ अक्टूबर के बीच प्रतिबंधित दिनों में भी प्रयागराज से सिर्फ पुणे, भुवनेश्वर, दिल्ली व मुंबई की फ्लाइट उड़ान भरेंगी। फिलहाल 76 विमान रद होने से लगभग आठ-दस हजार यात्रियों का आवागमन प्रभावित होगा।

इससे यात्रियों का अपना कार्यक्रम बदलना पड़ेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आना है। इसी को देखते हुए सुरक्षा के बेहद ही कड़े प्रबंध हो रहे हैं।