- नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट ग्रुप Flipkart Group) ने सोमवार को बताया कि उसने जीआईसी, सीपीपी इन्वेस्टमेंट कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड), सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 और वॉलमार्ट से 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर 26,805.6 करोड़ रुपये) डॉलर का वित्त पोषण हासिल किया है। ताजा वित्त पोषण के साथ फ्लिपकार्ट समूह का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 37.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है।
भारत के ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियोमार्ट अैर अन्य से प्रतिस्पर्धा कर रही फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह देश में तेजी से बढ़ते उपभोक्ता आधार की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्तियों, टेक्नोलॉजी, सप्लाई चेन और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना जारी रखेगी।
ताजा वित्तपोषण चरण में सॉवरेन फंड डिसरप्टएडी, कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, खजानाह नेशनल बरहाद के साथ ही साथ दिग्गज निवेशक टेनसेंट, विलहॉगबाइ कैपिटल, अंतरा कैपिटल, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और टाइगर ग्लोबल ने भी हिस्सा लिया। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि इस वित्तपोषण के साथ फ्लिपकार्ट ग्रुप का बाजार मूल्याकंन बढ़कर 37.6 अरब डॉलर लगभग 2.79 लाख रुपये) हो गया है।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि अग्रणी ग्लोबल इनवेस्टर्स के नेतृत्व में यह निवेश भारत में डिजिटल कॉमर्स के वादे और सभी हितधारकों के लिए इस संभावना को अधिकतम करने की फ्लिपकार्ट की क्षमता में उनके भरोसे को दिखाता है। हम अपने उपभोक्ताओं की सेवा करते हुए हम किराना सहित लाखों लघु एवं मध्यम भारतीय उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।