नई दिल्ली, : पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी। इस दिन गंगा स्नान करके व्यक्ति 10 तरह के पापों से मुक्ति पा सकता है। इस साल की गंगा दशहरा काफी खास है। क्योंकि इस बार गजकेसरी के साथ महालक्ष्मी योग लग रहा है। ऐसे में गंगा स्नान करने और दान करने से दोगुना लाभ मिलेगा। जानिए गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शुभ योगों के बारे में।
गंगा दशहरा पर बन रहा खास योग
गंगा दशहरा के दिन गजकेसरी योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में गुरु और चंद्रमा दोनों ही एक ही जगह बैठे हो, तो गजकेसरी योग बनता है। इस योग को काफी शुभ माना जाता है। गजकेसरी योग होने पर हाथी के समान शक्ति के साथ धन-दौलत प्राप्त होती है।