Latest News करियर राष्ट्रीय

GATE 2022 Answer Key: गेट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट आज,


नई दिल्ली, । GATE 2022 Answer Key: गेट एग्जाम आंसर-की पर आपत्ति उठाने की लास्ट डेट आज यानी कि 25 फरवरी, 2022 को है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering, GATE 2022) पर आपत्तियां उठाने के लिए ऑनलाइन विंडो आज यानी कि शुक्रवार, 25 फरवरी को बंद कर देगा। ऐसे में अगर किसी उम्मीदवारों को अगर लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए विरोध दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GATE Online Application Processing System, GOAPS) में लॉग इन करके GATE उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठा सकते हैं। वहीं प्रत्येक आपत्ति के लिए उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा।उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आपत्ति पर समीक्षा करने के बाद, IIT खड़गपुर GATE 2022 परिणाम घोषित करेगा। गेट परिणाम 17 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर घोषित की जाएगी। वहीं उम्मीदवार 21 मार्च को स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आपत्ति दर्ज की जा सकती है।

GATE Answer Key 2022: गेट आपत्ति दर्ज कराने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

ऑब्जेक्शन उठाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार GOAPS की आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitkgp.ac.in पर जाएं। इसके बाद ‘प्रतियोगिता आंसर-की ‘ टैब पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन मोड के माध्यम से 500 रुपये का भुगतान करें (प्रति चुनौती)। अब प्रश्न संख्या दर्ज करें। आपत्ति के संदर्भ में उम्मीदवारों को अधिकतम 500 अक्षरों में साक्ष्य देना होगा। अब आवश्यक सहायक दस्तावेज संलग्न करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।