Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Ghaziabad Election Result: गाजियाबाद के मतदान केंद्र पर बसपा कार्यकर्ता को आया हार्ट अटैक


गाजियाबाद, । गाजियाबाद विधानसभा सीट पर मतगणना का कार्य जारी है। इस सीट पर भाजपा के अतुल गर्ग अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता को हार्टअटैक आया है। उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर बसपा कार्यकर्ता को हार्ट अटैक पड़ा। जागरण संवाददाता मदन पांचाल के मुतािबक, बुधवार को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में चल रही मतगणना के दौरान गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी केके शुक्ला के मतगणना एजेंट अंकित यादव को दौरा पड़ गया। अंकित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा आनन-फानन में बसपा के कार्यकर्ताओं ने अंकित यादव को पंडाल से बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। स्वास्थ विभाग द्वारा स्ट्रक्चर लाया गया, उस पर डालकर अंकित को एंबुलेंस तक ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अंकित यादव को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बता दें कि अंकित यादव को 2 दिन से बुखार था और उसकी ड्यूटी मतगणना पंडाल की टेबल संख्या 11 पर लगी हुई थी। बसपा प्रत्याशी केके शुक्ला ने बताया कि विजय नगर निवासी अंकित यादव को मतगणना एजेंट बनाया गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मतगणना पंडाल में बेहोश होकर गिरने पर आनन-फानन में प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया गया है कि अंकित अकबरपुर बहरामपुर का रहने वाला है और उसकी उम्र 28 वर्ष है।

वहीं, बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई, जो अब भी जारी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी। मतगणना स्थल पर मोबाइल, स्मार्ट वाच के साथ ही किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया गया है। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े मतों की और फिर सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती जारी है। मतगणना स्थल पर कम्युनिकेशन सेंटर, मीडिया सेंटर बनाया गया है। प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों के एक-एक अभिकर्ता को मौजूद रहने के लिए अनुमति दी गई है। 192 चक्र में पांचों विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी होगी।