नई दिल्ली, । गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन के बाद आज बुधवार को एविएशन कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला। इंटरग्लोब एविएशन (Indigo), स्पाइसजेट , ताल एंटरप्राइजेज, जेट एयरवेज और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प के शेयरों में 2% से 6% की बढ़ोतरी देखी गई।
52 हफ्तों की उच्चतम स्तर पर पहुंचा इंटरग्लोब एविएशन
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर आज 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2,236.95 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर 12:47 बजे तक शेयर 4.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2167 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर आज 2,145 के स्तर पर खुला था।
वहीं, खबर लिखे जाने तक स्पाइसजेट का शेयर 32.55 पर कारोबार कर रहा था। शेयर 31.95 पर खुला था और दिन के दौरान इसने 33.25 के उच्चतम स्तर और 31.80 के न्यूनतम स्तर को छुआ था।
जेट एयरवेज के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा हुआ है। शेयर का भाव 60.90 रुपये है। शेयर आज 56.25 पर खुला था, जिसके बाद इसमें अपर सर्किट लग गया।
ताल एंटरप्राइजेज, जेट एयरवेज और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प के शेयर एक प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत के बीच कारोबार कर रहे हैं।
गो फर्स्ट ने बंद किया संचालन
गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि फंड की कमी के चलते 3 मई से लेकर 5 मई तक अपने ऑपरेशन बंद रखेगा। साथ ही एयरलाइन ने NCLT में दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन कर दिया। एयरलाइन ने इस क्राइसिस के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी इंजनों के विफल होने के कारण कंपनी को अपनी 50 प्रतिशत से अधिक फ्लीट को ग्राउंड करना पड़ा है और कंपनी को नुकसान हो रहा है।