Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Goa election 2022: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नामांकन दाखिल कर किया दावा


पणजी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने आज विधानसभा चुनावों-2022 के लिए संकुएलिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी गोवा में 22 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। सावंत ने गोवा बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में 14 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके बाद मतगणना 10 मार्च को होगी।

संकुएलिम निर्वाचन क्षेत्र पर भरोसा

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत संकुएलिम निर्वाचन क्षेत्र से 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव जीते थे। जिसके बाद में, 2019 में उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद उन्हें गोवा के मुख्यमंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया था। गुरुवार को गोवा बीजेपी की दो अन्य महत्वपूर्ण पूर्व हस्तियों ने भी विधानसभा चुनावों के निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

लक्ष्मीकांत पारसेकर निर्दलीय उम्मीदवार

बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, जिन्होंने पिछले सप्ताह पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने मंद्रेम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। पारसेकर ने कहा कि बीजेपी के साथ कोई भी बातचीत अब कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत किसी भी तरह की चर्चा की उम्मीद करने के लिए मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं। जो लोग दावा करते हैं कि बातचीत चल रही है, उन्हें मेरे सामने आना चाहिए और मेरी आंखों में देखकर मुझसे बात करना शुरू कर देना चाहिए। मैं पार्टी के वरिष्ठों के आगे दबाव में झुकने वाला नहीं हूं।

‘अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं’

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने भी एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सत्तारूढ़ दल द्वारा टिकट से इनकार करने के बाद उत्पल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। उत्पल ने अपने एक बयान में कहा कि, मेरे पिता ने पणजी में काम किया था। मैं उनके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं। मैं 200 फीसदी मेहनत करूंगा। मैं यही बात पणजी के लोगों को बताना चाहता हूं।