Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Gold Price: सरकार बेच रही है सस्ता सोना, सिर्फ 5059 रुपये में खरीदें


नई दिल्ली,  Gold को निवेश के लिए Safe Haven माना जाता है। इसीलिए अगर आप सोने में निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो आज यानी 28 फरवरी से लेकर आने वाली 4 मार्च तक आपके पास बहुत बढ़िया मौका है। दरअसल, आज Sovereign Gold Bond Scheme 2021-2022 की 10वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है, जो 4 मार्च तक खुली रहेगी। यह एक सरकारी योजना है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा चलाया जाता है।

रिजर्व बैंक ने Sovereign Gold Bond Scheme 2021-2022 की 10वीं सीरीज के लिए सोने की कीमत 5,109 रुपये प्रति ग्राम रखी है। स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदने वालों और डिजिटल पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम के हिसाब से 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इन लोगों के लिए कीमत 5,059 रुपये प्रति ग्राम हो जाएगी।

योजना के तहत गोल्ड बॉन्ड को बैंकों, भारतीय स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन (एसएचसीआईएल), निर्दिष्ट डाकघरों और एनएसई एवं बीएसई से खरीद सकते हैं। मान लीजिए आप एनएसई से गोल्ड बॉन्ड की एक यूनिट खरीदते हैं तो उसकी कीमत आपके डीमैट खाते से जुड़े अकाउंट से कट जाएगी। यहां आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी।