- कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि यह गिरावट मामूली थी। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.10 फीसदी या 58 रुपये की गिरावट के साथ 47,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी की बात करें, तो यह 65 हजार रुपये प्रति किलो के बहुत करीब पहंच गई है। चांदी की वायदा कीमत 0.02 फीसदी या 10 रुपये की तेजी के साथ 64,999 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
उच्चतम स्तर से इतनी कम है सोने की कीमत
पीली धातु अगस्त 2020 के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 8,437 रुपये नीचे है। वहीं अगर पिछले साल अक्टूबर 2020 के हिसाब से देखा जाए, तो मौजूदा समय में सोना करीब 4 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। साल 2020 में आज के दिन MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
कीमती धातु पिछले हफ्ते के अंत में एक महीने के शिखर पर पहुंच गई थी। पीली धातु को पारंपरिक रूप से मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है।