Latest News अन्तर्राष्ट्रीय साप्ताहिक

Google ने लॉन्च किए Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन


  • नई दिल्ली Google ने अपने नए स्मार्टफोन्स Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। Pixel 6 सीरीज में Google का Tensor चिपसेट दिया गया है। यह Tensor AI फंक्शनलिटी को इम्प्रूव करेगा। Google Pixel 6 स्मार्टफोन में डिस्टिंक्ट कैमरा दिया गया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) दिया गया है। ये Android 12 पर काम करता है। Google Pixel 6 सीरीज को गूगल के बनाए नए कवर भी मिलेंगे। Google Pixel Material You फीचर के साथ आया है। ये वॉलपेपर के कलर के हिसाब से इंटरफेस को एडॉप्ट कर लेगा। इसका मतलब क्लॉक और आइकन का वही कलर होगा जो बैकग्राउंड का कलर होगा।

Google कंपनी ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro पर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए Titan M2 को पेश किया। Pixel 6 में एक सिक्योरिटी हब दिया गया है। इससे आप आसानी से सिक्योरिटी सेटिंग और एक प्राइवेसी डैशबोर्ड को एक्सेस कर सकते हैं। इससे आप चेक कर सकते हैं कौन सा ऐप माइक्रोफोन और कैमरे को एक्सेस कर रहा है।

गूगल ने Tensor GPU और CPU को लेकर कहा है कि ये पुराने Pixel फोन से काफी फास्ट है। Pixel 6 और Pixel 6 Pro में 50MP का मेन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। Pixel 6 Pro में 48MP टेलीफोटो लेंस 4x जूम के साथ दिया गया है। जूम लो-लाइट फोटोग्राफी में नाइट साइट के साथ भी काम करता है।