Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली बिजनेस

Google 85 लाख MSME उद्यमों को प्रशिक्षित करती है,भारत में ऐप निर्माताओं की मदद भी करती है


नई दिल्ली, । Google ने कहा कि उसने अपने ग्रो विद गूगल (Grow with Google) कार्यक्रम और साझेदारियों के जरिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र (Asia-Pacific region) में अब तक 85 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों (MSME)को प्रशिक्षित (trained)किया है। कंपनी ने कहा कि अगले साल और उससे भी आगे तक यह छोटे व्यवसायों का समर्थन करने और नए लॉन्च करने के लिए मौजूदा कार्यक्रमों को गहरा करेगा।” गूगल में एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट स्कॉट ब्यूमोंट (Scott Beaumont)ने कहा कि वह Google Career Certificates की पहुँच में विस्तार करके आईटी सपोर्ट, डेटा एनालिटिक्स और यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन जैसे मांग को विकसित करने वाले स्किल्स से MSME को सहायता प्रदान करेंगे। ऐसा करके गूगल MSME को उन कुशल लोगों को खोजने में भी मदद करेंगे जिनकी उन्हें आवश्यकता है।

Beaumont ने यह भी कहा कि भारत में उनके Appscale Academy जैसे developer programmes हैं जो MeitY Startup Hub के साथ पार्टनरशिप में है। यह app निर्माताओं को सहायता प्रदान करती रहेगी ताकि वो विश्व स्तर पर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने इसको समझाने के लिए स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप स्टामुराई का उदहारण भी दिया।