News TOP STORIES उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय लखनऊ

Gorakhnath Temple Attack: अहमद मुर्तजा अब्बासी का कुबूलानामा


लखनऊ, । गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर प्रांगण के बाहर पहरे पर बैठे सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी ने उत्तर प्रदेश एटीएस की पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पूछताछ का वीडियो भी वायरल है, हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कहा कि हमारे साथ गलत हो रहा है, मेरे दिमाग में बस यही जस्टिफिकेशन चल रहा था। इसी कारण उसने हमला किया। आइआइटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर चुके आरोपित मुर्तजा ने वायरल वीडियो कह रहा है कि टैंपो पर चढ़े। हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना। पुलिस है वहां उसी पर हम अपना काम कर देंगे। इस दौरान कुछ काम तमाम हो जाएगा मेरा। उसने कहा कि बहुत से एंगल से हम सोच रहे थे। सीएए व एनआरसी भी कर रहे हैं, हमारे साथ गलत हो रहा है। मेरे दिमाग में बस यही जस्टिफिकेशन चल रहा था। उसने कहा कि कोई काम करने के पहले आदमी उसका जस्टिफिकेशन भी तो खोजता है। कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ गलत हुआ। हमने सोचा कि किसी को तो करना होगा। कोई नहीं कर रहा है। तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई। काफी दिमाग में डिप्रेशन था। वह नेपाल भी गया था, उसने कहा कि हम ने

एटीएस की अब तक की जांच से पता चला है कि इंटरनेट के जरिए कथित तौर पर आतंक का पाठ पढ़ रहा मुर्तजा खुद को अल्लाह की राह में कुर्बान करने वाला बंदा समझने लगा था। मुर्तजा को लगता है कि दुनिया इस्लाम के पीछे पड़ी है और इस्लाम की दुश्मन हो गई है। ऐसे में अगर वह कुछ दुश्मनों को भी मार देगा, तो अल्लाह का प्यारा बंदा हो जाएगा।