कोल्हुई, । पुरानी रंजिश को लेकर एकसड़वा टोला सोनबरसा में मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा गोलबंद होकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह भी पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा । इस मामले में गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने कुल 26 लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमला करने संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाठी-डंडों से किया हमला
एकसड़वा गांव टोला सोनबरसा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान राजाराम यादव के पुत्र अर्जुन यादव ने बताया कि उसने गांव में एक तालाब पट्टे पर लिया है। 26 फरवरी को वह अपने भाई पप्पू यादव के साथ संबंधित तालाब पर बंधा निर्माण करा रहा था, उसी समय गांव के ही आमिर, आसिफ और तौसीफ आए तथा बंधा निर्माण में मनमानी का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। वहां पर गांव के अन्य गणमान्य लोगों के आने के बाद विवाद शांत हुआ। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात जब गांव के ही हीरालाल जायसवाल के घर वैवाहिक कार्यक्रम में मैं अपने भाई पप्पू यादव और भांजा आशुतोष यादव के साथ शामिल हुआ था, उसी वक्त आरोपितों ने लाठी, डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों लोगों को चोट आई हैं। जिनको अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।
इनके विरुद्ध दर्ज हुआ है मुकदमा
अर्जुन यादव की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने गांव निवासी जावेद, तौसीफ, आसिफ, आमिर, अजमेर अली, गुफरान, कमरूलहोदा, समशुलहोदा, नुरुलहोदा, आवेश, जुबैर, फैशल,सहबाज, नदीम,जावेद, वाजिद, मशहूर, सलाउद्दीन, इलमुल होदा, शकील, वकील, नुर्रुद्दीन,आयूब, महफूज, इम्तियाज और इफ्तेखार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एकसड़वा गांव में हुए विवाद में तीनों घायल इलाज के बाद सामान्य हैं। घायल अर्जुन की तहरीर पर कुल 26 लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमला और बलवा आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है । जल्द ही मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । आतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, महराजगंज