गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरखपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी सुबह गोरखपुर पहुंचे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में सीएम योगी शामिल हुए।
सीएम योगी ने गोरखनाथ विश्वविद्यालय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन किया।
क्रूज और होटल का करेंगे उद्घाटन
बता दें कि सीएम योगी आज गोरखपुर में फाइव स्टार होटल मैरिएट कोर्टयार्ड और रामगढ़ताल में संचालित होने वाले लेक क्वीन क्रूज का उद्घाटन भी करेंगे। दोनों ही सुविधाएं रामगढ़ताल क्षेत्र में उपलब्ध होंगी।