Latest News पटना बिहार

Bihar : 17 दिसंबर को होगी पुलिस अवर निरीक्षक पद की परीक्षा, 11430 परीक्षार्थी होंगे शामिल


गया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना के अंतर्गत बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 पदों पर भर्ती हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। परीक्षा के सफल संचालन के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में बैठक हुई।

परीक्षा के सफल संचालन की पूरी तैयारी

पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा 17 दिसंबर को दो पाली में यथा प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से 4:30 बजे तक निर्धारित है।

उक्त परीक्षा के लिए गया में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 11430 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के उद्देश्य से 62 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 महिला दंडाधिकारी, 12 जोनल दंडाधिकारी एवं 04 उड़ान दस्ता दल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

परीक्षा की कराई जाएगी रियल टाइम वीडियोग्राफी

जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में मोबाइल परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित कराए। पूरी परीक्षा प्रक्रिया की रियल टाइम वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर पूरी सावधानी बरते। परीक्षा केंदों पर पेपर खोलने वाले रूम में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहेंगे। परीक्षार्थियों का  प्रॉपर फ्रीस्किंग हर हाल में करें। महिलाओं का फ्रीस्किंग एक घेराव के अंदर ही करें।

9:30 बजे तक पहुंचे परीक्षार्थी

जिला पदाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों से अपील किया है कि अपने परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 बजे के बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थियों की एंट्री नहीं दी जाएगी। हर हाल में निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

सीसीटीवी से अंदर और बाहर होगी निगरानी

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया की पूरी सावधानी पूर्वक परीक्षा प्रक्रिया को संपन्न कराए।

परीक्षार्थियों द्वारा ब्लूटूथ हेडफोन काफी माइक्रो आकार का होता है। इन सभी चीजों पर विशेष सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में रखें।

परीक्षा केंद्र के बाहरी परिसर अर्थात जहां परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के गार्जियन सड़क के साइड में रहते हैं। उसे क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरा लगवाएं ताकि बाहर की भी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा सके। कदाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी।

यहां होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्र यथा गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, महावीर इंटर कॉलेज, टी मॉडल इंटर स्कूल, हरिदास सेमिनरी, चंदौती प्लस टू हाई स्कूल, रामरूचि बालिका इंटर स्कूल, गौरी कन्या उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रमना गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू स्कूल, हादी हाशमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, गया हाई स्कूल, दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कइया, डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया, डीएवी पब्लिक स्कूल रोटरी केंपस, डीएवी पब्लिक स्कूल सीआरआरसी मेडिकल रोड एवं मानव भारती नेशनल स्कूल शामिल है।