Latest News करियर नयी दिल्ली

GPAT Admit Card 2022: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट हॉल टिकट रिलीज,


नई दिल्ली, । GPAT Admit Card 2022: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट हॉल टिकट (Graduate Pharmacy Aptitude Test 2022) रिलीज कर दिया गया है। NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने 9 अप्रैल, 2022 को होने वाली GPAT परीक्षा का एडमिट कार्ड 2022 रिलीज कर दिया है। ऐसे में, जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे NTA की आधिकारिक साइट nta.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी शेड्यूल के मुताबिक, ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 9 अप्रैल, 2022 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। वहीं परीक्षा का समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक का है। इसके अलावा, स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए  नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।