अहमदाबाद, । गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) का साथ मिल सकता है। बीटीपी के अध्यक्ष व विधायक महेश वसावा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। केजरीवाल आगामी दिनों में गुजरात की यात्रा पर आने वाले हैं।आप नेता गोपाल इटालिया व ईशूदान गढवी ने गत दिनों बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक छोटूभाई वसावा से उनके निजी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी। सोमवार को उनके पुत्र व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेश वसावा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की। उनके साथ बीटीपी के उपाध्यक्ष परेश वसावा भी मौजूद थे।
महेश वसावा ने गुजरात में दिल्ली जैसे स्कूल बनाने की इच्छा जताई
महेश वसावा ने दिल्ली की स्कूल का दौरा किया तथा गुजरात में भी ऐसी स्कूल बनाने की इच्छा जताई। वसावा ने कहा गुजरात के आदिवासी इलाकों में भी बेहतर सुविधा वाली स्कूल बनाने के साथ शिक्षा के स्तर को भी सुधारा जाना चाहिए। दोनों दलों के नेताओं की मुलाकात से यह साफ है कि आगामी दिनों में इनके बीच गठबंधन हो सकता है। केजरीवाल संभवत अगले सप्ताह गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो करने वाले हैं। आप व बीटीपी का गठबंधन कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। चूंकि आदिवासी कांग्रेस का कोर वोट बैंक माना जाता है, इसलिए पार्टी ने गत दिनों नेता विपक्ष के पद के लिए सुखराम राठवा का चयन किया था।
मनीष सिसोदिया को नहीं दिया न्योताः यज्ञेश दवे
गुजरात भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी यज्ञेश दवे ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले या अभी कोई न्योता नहीं दिया है। भाजपा व उनके लेटर हेड का गलत तरीके से उपयोग कर किसी ने फर्जी निमंत्रण पत्र तैयार कर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया है, इसकी पुलिस में शिकायत भी की गई है। हालांकि आप गुजरात के नेता गोपाल इटालिया गत दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की ओर से गुजरात के शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी को पत्र लिखकर दिल्ली के किसी भी विधानसभा की स्कूल का दौरा करने का न्योता दे चुके हैं। वाघाणी ने इसका अभी इसका कोई जवाब नहीं दिया है।