नई दिल्ली, । गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने इसे लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पहुंच गए हैं।
सीएम भूपेंद्र पटेल भी पहुंचे मुख्यालय
बैठक में भाग लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं। उधर, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और भाजपा के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर
भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) का शीर्ष नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करेगा। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। मालूम हो कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल है।
पूर्व सीएम रुपाणी नहीं लड़ेंगे चुनाव
पूर्व सीएम रुपाणी ने राजकोट में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मैंने सभी के सहयोग से पांच साल तक मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। आगामी चुनाव में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए।’ उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पत्र भेजकर अवगत करा दिया है। हम चुने हुए उम्मीदवार को जीताने के लिए एक साथ काम करेंगे। मालूम हो कि 66 साल के मौजूदा विधायक रुपाणी अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक मुख्यमंत्री थे।
नितिन पटेल और भूपेंद्र सिंह नहीं लड़ेगे आगामी चुनाव
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और भाजपा के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने कहा, ‘मैं आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लडुंगा। इस संबंध में मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसके बारे में बता दिया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने तय किया है कि पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर मिलाना चाहिए। मैं अब तक 9 बार चुनाव लड़ चुका हूं और इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।
183 सीटों पर हो सकती है उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
सूत्रों ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी 183 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे सकता है और आने वाले कुछ दिनों के दौरान सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। इस दौरान कई नेताओं को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।