Latest News करियर राष्ट्रीय

Gujarat High Court Recruitment 2022: गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज के पदों पर निकाली भर्ती,


नई दिल्ली,। Gujarat High Court Recruitment 2022: गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने सिविल जज के पद पर भर्ती निकाली है। इसके मुताबिक, कुल 219 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य है, वे आधिकारिक वेबसाइट – hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते दिन यानी कि, 3 फरवरी, 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च 2022 रात 11:59 बजे तक है। ऐसे में उम्मीदवारों की सहूलियत नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके गुजरात एचसी सिविल जज के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Gujarat High Court Recruitment 2022: सिविल जज के पद पर आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सिविल जज के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गुजरात एचसी की आधिकारिक वेबसाइट – hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर ‘नौकरी के आवेदन’ पर जाएं। अब एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाई देगा, ‘अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, “सिविल जज के संवर्ग में सीधी भर्ती (2022)” के सामने ‘अभी आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें। अपना आवेदन ध्यान से भरें और सबमिट करें। एक प्रिंट-आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।