गुरुग्राम। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लाख के इनामी गैंगस्टर संदीप उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर लिया है।
बंदर के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जारी किया था। गैंगस्टर संदीप कुख्यात गैंगस्टर कौशल का नजदीकी है।
गैंगस्टर की तलाश में एनआईए ने उसके घर पर दो बार छापेमारी की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार बंदर के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है।
गैंगस्टर बंदर के घर पर 9 अप्रैल को हुई थी तोड़फोड़
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एन्फोर्समेंट टीम (एचएसवीपी, HSVP) ने 9 अप्रैल को दोपहर में संदीप उर्फ बंदर के तीन मंजिला मकान में तोड़फोड़ की। तोड़-फोड़ से पहले मकान खाली करने का नोटिस भी दिया था। किसी भी विरोध से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
मकान को तोड़ते समय गैंगस्टर के परिवार की महिलाओं ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने सभी को पीछे कर दिया। बुलडोजर के गली में न घुसने की वजह से मकान मजदूरों ने तोड़ा। गैंगस्टर बंदर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कौशल गैंग का गुर्गा है।
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर है मकान
9 अप्रैल रविवार को एचएसवीपी संपदा कार्यालय दो का दस्ता एसडीई ज्ञानचंद के नेतृत्व में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर राजीव कॉलोनी (गांव नाहरपुर रूपा) में गैंगस्टर संदीप उर्फ बंदर के मकान पर तोड़-फोड़ के लिए पहुंचा। सेक्टर-33 के लिए अधिग्रहण की गई लगभग 100 वर्ग गज जमीन पर गैंगस्टर ने अवैध तरीके से तीन मंजिला मकान का निर्माण किया हुआ था।
दस फीट गली होने के कारण पीला पंजा मकान तक नहीं पहुंच सका। ऐसे में करीब 15 मजदूरों की मदद से इस मकान को तोड़ा गया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक मजदूरों ने गैंगस्टर के इस मकान को तोड़ डाला।