Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gurugram: दिव्या हत्याकांड में आया नया मोड़, एक और चश्मदीद युवती आई सामने


गुरुग्राम। गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका रही दिव्या पाहूजा हत्याकांड में नई युवती की एंट्री हो गई है। बताया जाता है कि यह युवती भी होटल मालिक अभिजीत की गर्लफ्रेंड है। अभिजीत से पूछताछ में इस युवती की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसआइटी नजफगढ़ स्थित युवती के घर पहुंची और पूछताछ के लिए गुरुग्राम लेकर आई। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस युवती को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही है।

दिव्या की हत्या के मामले में उसकी बहन नैना पाहूजा ने भी अपनी एफआइआर में ब्वॉय कट एक युवती का जिक्र किया था। उसने शिकायत में कहा था कि दिव्या की हत्या में यह युवती भी शामिल है। इसके बाद एसआइटी ने अभिजीत से इस युवती के बारे में पूछा। उसने बताया कि मंगलवार शाम दिव्या की हत्या करने के बाद उसने युवती को बुलाया था और मदद मांगी थी।

इसके बाद गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम दिल्ली के नजफगढ़ स्थित उसके घर पहुंची और पूछताछ की।सूत्रों के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह अभिजीत के बुलाने पर होटल पहुंची तो उसने दिव्या का शव देखा। अभिजीत ने उसे दिव्या का शव ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने को कहा। मगर, उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

शव को ठिकाने लगाने के दौरान युवती थी मौजूद

इसके बाद अभिजीत ने बलराज गिल और रवि बांगा को बुलाया और शव को ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया। युवती इस दौरान भी यहां मौजूद रही। उसने दोनों को बीएमडब्ल्यू से शव ले जाते हुए भी देखा। इसके बाद वह यहां से चली गई। युवती ने कहा कि वह आनलाइन एप पोर्टर से जुड़ी है। कुछ महीने पहले ही वह अभिजीत के संपर्क में आई थी।

युवती सरकारी गवाह बनने की कर रही तैयारी

गुरुग्राम पुलिस उसे अब दिव्या हत्याकांड में सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही है। बस स्टैंड के पास होटल सिटी प्वाइंट में मंगलवार शाम अभिजीत ने गोली मारकर दिव्या की हत्या कर दी थी। इसके बाद स्वीपर और रिस्पेशनिस्ट के सहारे उसके शव को खींचकर कार में डाला था।

भाखड़ा नहर में शव की तलाश में जुटे गोताखोर

दूसरी ओर सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम दिव्या के शव की तलाश में जुटी हुई है। टीम ने पटियाला पुलिस की मदद से कुछ गोताखोरों को बुलाया और भाखड़ा नहर में जांच शुरू की। शनिवार को 45 से ज्यादा गोताखोरों ने राजपुरा, घन्नौर, गंडाखेड़ी, पसियाना, समाना में नहर में दिव्या के शव की तलाश की। वहीं रविवार को भी पताड़ा और खन्नाैरी के पास नहर में घुसकर शव की तलाश की गई। हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को पटियाला में लावारिस हालत में बीएमडब्ल्यू कार मिलने के बाद भाखड़ा नहर में दिव्या का शव फेंके जाने का अंदेशा है।

दोनों आरोपितों के नेपाल भागने का अंदेशा

वहीं दूसरी ओर क्राइम ब्रांच की टीमें शव को लेकर फरार हुए बलराज गिल और रवि की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में तलाशी जारी है। सूत्रों के अनुसार शव को पटियाला के बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ा कर दोनों आरोपितों के नेपाल भागने का अंदेशा जताया जा रहा है।

शव नहीं मिला तो कमजोर होगा केस

पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व जाने-माने अधिवक्ता एसएस चाैहान ने कहा कि अगर किसी हत्याकांड में शव और हथियार की बरामदगी नहीं हो पाती है तो वह केस कमजोर हो जाता है। वहीं अगर सिर्फ हथियार मिल जाए और पुलिस प्रभावी ढंग से साक्ष्य प्रस्तुत कर दे तो भी कोर्ट में हत्या को साबित किया जा सकता है। पुलिस को 90 दिनों में चार्जशीट पेश करनी होती है। दिव्या हत्याकांड में पुलिस को साक्ष्य जुटाने होंगे। फिलहाल पुलिस के पास शव और हथियार दोनों ही नहीं हैं।