News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Gyanvapi Case : व्‍यास जी के तहखाने में पूजा-अर्चना शुरू ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा की गई कड़ी


वाराणसी। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-अर्चना एक सप्ताह में शुरू करने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर गहमागहमी शुरू हो चुकी है। इसके साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी। ज्ञानवापी केस में आज पूरे द‍िन क्‍या होगा? कैसे होगा? और इसके ल‍िए क्‍या व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं…

1 Feb 202412:47:35 PM

Gyanvapi Case Live News Update: काशी विश्वनाथ धाम से न‍िकले पुल‍िस कम‍िश्नर

पुलिस कमिश्नर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से निकले। जैतपुरा समेत मुस्लिम बाहुल्य और घनी आबादी वाले इलाके में पीएसी तैनात। पूरे जोन से फोर्स बुलाई है।

1 Feb 202412:01:12 PM

Gyanvapi case Live Update News: उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- सब प्रभु की इच्छा है

 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, “सब प्रभु की इच्छा है।”

#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, “सब प्रभु की इच्छा है।” pic.twitter.com/6JICooGxNv

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024

1 Feb 202411:58:59 AM

Gyanvapi case Live Update: ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी

वाराणसी कोर्ट से व्‍यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमत‍ि के बाद गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

#WATCH वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। pic.twitter.com/BnHx4ppgvD

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024

1 Feb 202411:35:45 AM

अपर्णा यादव ने कहा- यह जीत पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी है

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, “हिंदू समाज न्यायालय पर पूरा विश्वास करता है। यह जीत पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी है। यह जीत साक्ष्य के चलते हुई है… यह हम सभी का सौभाग्य है कि वहां पूजा-अर्चना शुरु हो गई है। मैं न्यायलय का धन्यवाद करती हूं…”

1 Feb 202410:41:54 AM

Gyanvapi case Live Update: व्यास परिवार के सदस्य जीतेंद्र नाथ व्यास ने क्‍या कहा ?

व्यास परिवार के सदस्य जीतेंद्र नाथ व्यास को ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति दी गई है। उन्‍होंने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि हमें वहां पूजा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है। पूजा के समय (कल), (काशी विश्वनाथ) मंदिर ट्रस्ट के 5 पुजारी, व्यास परिवार के सदस्य, वाराणसी के डीएम और कमिश्नर वहां मौजूद थे।

1 Feb 202410:03:37 AM

Gyanvapi Case Live Update: भक्तों में खुशी की लहर

ज्ञानवापी केस। अदालत द्वारा व्यास का तहखना में पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद भक्तों में खुशी है। एक भक्त का कहना है कि हम सभी हर दिन सुबह 3-3:00 बजे यहां दर्शन के लिए आते हैं… हम अदालत के आदेश से बेहद खुश और भावुक हैं। हमारा खुशी की कोई सीमा नहीं है।

1 Feb 20249:35:31 AM

Gyanvapi Case Live: देवी-देवताओं की मूर्ति‍ स्थापित कर पूजा की गई शुरू: विष्णु शंकर जैन

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “राज्य सरकार ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया है, वहां पर बैरिकेडिंग की गई है। वहां जो देवी-देवता विराजमान थे उन्हें फिर से स्थापित कर पूजा शुरू कर दी गई है, व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा शुरु की गई है…”

1 Feb 20249:32:38 AM

Gyanvapi Case Live Update: व्‍यास जी के तहखाने में पूजा शुरू

कोर्ट का फैसला आने के बाद गुरुवार को व्‍यास जी के तहखाने में पूजा शुरू कर दी गई। श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। लोग जयकारे लगा रहे हैं।

1 Feb 20248:56:15 AM

Gyanvapi case Live: वेदोच्चार के साथ क‍िया जाएगा पूजन, व्यास जी का परिवार रहेगा साथ

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि तहखाना वर्षों से बंद है। उसकी साफ-सफाई की जाएगी। देखा जाएगा कि अंदर जो वस्तुएं, मूर्ति, शिवलिंग आदि किस स्थिति में हैं। उन्हें व्यवस्थित कर समुचित स्थान दिया जाएगा। वेदोच्चार के साथ पूजन किया जाएगा। व्यास जी का परिवार साथ रहेगा।

1 Feb 20248:55:04 AM

Gyanvapi case Live News: पुजारी की होगी तैनाती

तहखाने के निरीक्षण में वस्तुस्थिति देखने के बाद राग-भोग-पूजनादि का खाका खींच लिया जाएगा। पुजारी की तैनाती कर शुरुआत भी कर दी जाएगी।