प्रयागराज, । इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने ज्ञानवापी मंदिर-मस्जिद (Gyanvapi Mosque Case) विवादित परिसर का सर्वे कराने संबंधी वाराणसी की अधीनस्थ अदालत के अंतरिम आदेश पर लगाई गई रोक की अवधि 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार पर टिप्पणी भी कि यह राष्ट्रीय महत्व का मसला है जिन पर उनका हलफनामा गंभीर नहीं है। राज्य सरकार ने तो पैरा तीन से लेकर 47 तक में सिर्फ दो शब्द ‘नो कमेंट’ लिखा है।
ज्ञानवापी मंदिर-मस्जिद मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान मंदिर पक्ष की तरफ से पूरक जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया। याची अधिवक्ता ने इसका जवाब दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय मांगा। कोर्ट ने यह समय देते हुए अगली सुनवाई की तिथि 12 सितंबर नियत की।
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद वाराणसी व अन्य की तरफ से दायर याचिका में वाराणसी के अपर जिला जज के आदेश की वैधता व सिविल वाद की पोषणीयता पर सवाल उठाए गए हैं। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं।
पीठ ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार की तरफ से दाखिल हलफनामे को सही नहीं माना और अपर मुख्य सचिव (गृह) उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से महानिदेशक आर्केलाजिकल सर्वे आफ इंडिया के मार्फत व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।
पीठ ने कहा, ‘राष्ट्रीय महत्व का मामला है और राज्य तथा भारत सरकार का हलफनामा स्केची है।’ मंदिर पक्ष के अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने कहा, ‘प्लेसेस आफ वर्शिप एक्ट में धार्मिक स्थान की प्रकृति बदलने पर रोक है। सिविल वाद में धार्मिक चरित्र बदलने की मांग नहीं की गई है।
विवाद, स्थान के धार्मिक चरित्र के निर्धारण का है। इसे साक्ष्य लेकर ही तय किया जा सकता है। इसलिए इस मामले में यह कानून लागू नहीं होगा।’ पीठ ने कहा कि मुद्दे पर सरकार का पक्ष स्पष्ट नहीं किया गया है। कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकारों से भी 10 दिन में जवाबी हलफनामा मांगा है।
ज्ञानवापी प्रकरण में अखिलेश-ओवैसी के विरुद्ध मामले की सुनवाई टली : ज्ञानवापी प्रकरण में बयान देकर हिंदू धर्मावलंबियों को ठेस पहुंचाने के आरोप में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत दो हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने संबंधी प्रार्थना पत्र पर सुनवाई मंगलवार को टल गई। एसीजेएम पंचम उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में वादी हरिशंकर पांडेय के अधिवक्ता ने बताया कि वादी पक्ष के मुख्य वकील आरपी शुक्ला की सेहत ठीक नहीं है, इसलिए सुनवाई टाली जाए।