News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Gyanvapi Masjid Survey : BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है- मायावती


नई दिल्ली,  ज्ञानवापी मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। ज्ञानवापी मामले में अब बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है। बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल की है। यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
  • 20 मई को भी जारी रहेगा वाराणसी के अधिवक्ताओं का स्ट्राइक

     

    वाराणसी में अश्विनी कुमार, अधिवक्ता ने कहा- उत्तर प्रदेश के सचिव ने अधिवक्ता को अमर्यादित शब्द बोले हैं इसलिए वाराणसी के अधिवक्ता आज स्ट्राइक पर हैं और इसके मद्देनज़र 20 मई को भी स्ट्राइक होगा। अधिवक्ता को अराजक तत्व से संबोधित करना ही बहुत बड़ी बात है।

  • BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है- मायावती

     

    यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा, BJP को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।

  • ज्ञानवापी मामले पर अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा

     

    वकीलों की हड़ताल के बीच मामले की सुनवाई पर अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा -हमने सुनवाई जारी रखने के लिए बार एसोसिएशन से अनुमति मांगने के लिए एक आवेदन (वाराणसी की अदालत में) दायर किया है।
  • ज्ञानवापी मामले पर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष ने दिया बयान

     

    काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा -बाबा विश्वेश्वर की मूर्ति मिल गई तो वजुखाना कैसे हो सकता है, अब ऐसा नहीं हो सकता। हमारी मांग है कि जब तक फैसला नहीं आ जाता, तब तक शिवलिंग काशी विश्वनाथ न्यास को सौंप दिया जाए।

  • ज्ञानवापी विवाद पर अधिवक्ताओं का विरोध

     

    अधिवक्ताओं के विरोध के बाद ज्ञानवापी विवाद की सुनवाई आज नहीं होने की संभावना।

  • बीजेपी नेता ने ओवैसी पर लगाया पीड़ित कार्ड खेलने का आरोप, एक समुदाय को भड़काने की कोशिश

     

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता सैयद यासर जिलानी ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वेक्षण का विरोध करने के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि ओवैसी “एक वर्ग को भड़काने और पीड़ित कार्ड खेलने” की कोशिश कर रहे हैं।

  • शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की मांग, अगली अदालत में 1 जुलाई को सुनवाई

     

    सिविल जज सीनियर डिवीजन, मथुरा ने मंगलवार को कहा कि महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद को सील करने की याचिका पर अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी। इससे पहले, महेंद्र प्रताप सिंह ने शाही ईदगाह को सील करने और वहां सुरक्षा तैनात करने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन, मथुरा के समक्ष एक याचिका दायर की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्राचीन हिंदू धार्मिक प्रतीकों को नुकसान न पहुंचे।
  • हमें ज्ञानवापी मस्जिद जाने दिया जाए- अधिवक्ता विष्णु जैन

     

    अधिवक्ता विष्णु जैन ने कहा- कोर्ट ने एडवाइजर अजय मिश्रा को हटाने का आदेश दिया। इसके अलावा, हमने अदालत में एक अर्जी दी है कि वजू खाना (ज्ञानवापी मस्जिद की) के नीचे की दीवार को गिरा दिया जाए और हमें वहां जाने दिया जाए। उसी पर आज फैसला सुनाएगी कोर्ट।