News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Haryana: गुरुग्राम के एक घर में 10 से अधिक हैंड ग्रेनेड बरामद,


गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-31 में स्थित एक घर में बम और अन्य घातक हथियार मिलने से अफरातफरी की स्थिति है। जांच-पड़ताल के दौरान घर के टायलेट में कई बमों के साथ अब तक 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं, जबकि अन्य हथियारों की तलाश जारी है। नजदीक के पार्क में गड्ढे खोदकर बमों को डिफ्यूज किया जा रहा है, वहीं बमों को डिफ्यूज करने से पहले सड़क को खाली कराया गया है। फिलहाल जिस घर में बम और अन्य हथियार मिले हैं, उसके बारे में गुरुग्राम पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।

उधर, गुरुग्राम सेक्टर-31 में स्थिति घर में 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड और बमों के मिलने के मामले में डीसीपी ने अपने बयान में कहा है कि सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वाड सहित गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। अगर कोई हैंड ग्रेनेड है तो समय रहते उसको भी निष्क्रिय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घर के मालिक की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद इसकी सूचना एनएसजी को दी गई है।

बता दें कि अब तक की पड़ताल में गुरुग्राम पुलिस ने कई बम के साथ 2 हैंड ग्रेनेट बरामद किए हैं, जो टायलेट में छिपाकर रखे गए थे। फिलहाल अन्य हथियारों की तलाश जारी है। फिलहाल एसीपी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर है और पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है।

जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह खुफिया जानकारी मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर-31 में बम और अन्य खतरनाक हथियार रख हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक घर के अंदर हथियार होने की जानकारी मिली तो पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा है।